जहर देने की कोशिश, बंधक बनाया, पीछा करते थे एजेंट... पूर्व DGP की हत्या की आरोपी पत्नी ने मैसेज में किए दावे
बिहार के रहने वाले 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे. उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास के भूतल पर खून से लथपथ मिला.
Hindi