मंगल पर मिली रहस्यमयी खोपड़ी आकार की चट्टान, NASA साइंटिस्टों के लिए बनीं पहेली
नासा (NASA) के मंगल रोवर (Mars rover) ने लाल ग्रह (Red Planet) यानी मंगल (Mars) पर एक रहस्यमयी, खोपड़ी के आकार की चट्टान की तस्वीर खींची है. यह चट्टान अपने आसपास के क्षेत्र से बिल्कुल अलग है और वैज्ञानिकों के लिए एक अनसुलझा रहस्य बन गई है.
Hindi