साउथ के इस एक्टर ने रचा इतिहास! बने फ्रंट रो से WWE लाइव देखने और रेसलमेनिया में होने वाले पहले सेलेब्रिटी
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे WWE के साथ भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक वीकेंड था. आजीवन WWE के फैन रहे नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज राणा नायडू के एक्टर राणा दग्गुबाती ने रेसलमेनिया में आमंत्रित होने वाले और फ्रंट लाइन से मैच देखने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी के रूप में इतिहास रच दिया है.
Hindi