EPFO 3.0 जल्द होगा लॉन्च, अब ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें कब से मिलेगी ये सुविधा

PF Withdrawal Via ATM: अगर आपको भी PF क्लेम में देरी, लंबी प्रोसेस और डॉक्युमेंटेशन की झंझट से परेशानी होती थी, तो EPFO 3.0 आपके लिए राहत की बड़ी खबर है. अब ATM से निकासी हो सकेगी, क्लेम्स अपने आप सेटल होंगे और हर सुविधा बिना फॉर्म, बिना लाइन और बिना ऑफिस गए सिर्फ आपके फोन पर OTP से मिलेगी .

Hindi