CID: फैंस डिमांड पर एसीपी प्रद्युम्न की हुई सीआईडी में वापसी, पार्थ समथान ने शूट से शेयर की शिवाजी साटम के साथ फोटो

कम ही भारतीय होंगे, जो आइकॉनिक क्राइम सीरीज साआईडी का फैन नहीं होगा. शो 1998 से लेकर 2018 तक एयर हुआ था. जबकि पिछले साल दिसंबर में दूसरे सीजन के साथ शो ने वापसी की है.

Hindi