Mustafabad Building Collapse: बिल्डिंग ढहने से पहले की रौंगटे खड़े कर देने वाली CCTV तसवीरें | Delhi
Delhi Building Collapse News: दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत गिर गई है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबर आ रही है. घटनास्थल पर NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य करने में जुटी है. इमारत के मलबे को जल्दी से हटाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इस हादसे में अभी तक 4 लोगों की मौत की खबर आ रही है, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कहा जा रहा है कि अभी भी मलबे में कई लोग दबे हैं. जिन्हें निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार इस इमारत में घटना के समय करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे. इनमें से अभी तक 18 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. जबकि अभी 10 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है.
Videos