अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 15 मई तक होगा पूरा

ब्लिट्ज ब्यूरो

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। इसी बीच मंदिर निर्माण में प्रगति को लेकर भवन निर्माण समिति की बैठक हुई। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर का निर्माण 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सप्त ऋषि के सातों मंदिरों की मूर्तियां आ गई हैं। इन्हें सातों मंदिरों में दो दिनों में स्थापित कर दिया जाएगा। इसके बाद परकोटा के छह देवी देवताओं के मंदिरों में मूर्तियाें और राम द्वार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त में की जाएगी। यह काम भी मई तक पूरा हो जाएगा। मूर्तिकार वासुदेव कामत ने परकोटे में लगाए जा रहे मुरल्स का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के पूरब में मुख्य प्रवेश द्वार पर 500 वर्षों के मंदिर के इतिहास को प्रदर्शित किया जा रहा है। लोगों की सुविधा के लिए यात्री सुविधा केंद्र पर भी मंदिर का इतिहास पीतल की पट्टी पर उकेरा गया है। राम मंदिर में लाइटिंग के काम पर भी मंथन चल रहा है।

मंदिर में रामेश्वरम की कलाकृति स्थापित होगी
राम मंदिर के प्रथम तल के ऊपर रामेश्वरम में भगवान राम के शिव पूजन की कलाकृति स्थापित की जाएगी। यह कलाकृति अयोध्या पहुंच चुकी है और मूर्तिकार वासुदेव कामथ ने इसे स्वीकृति दी है। इसका उद्देश्य उत्तर और दक्षिण भारत का सांस्कृतिक सेतु बनाना है। श्रद्धालुओं की छाया के लिए एलएनटी और राजकीय निर्माण निगम व्यवस्था कर रहे हैं तािक किसी को असुविधा न हो।

– शिखर पर कलश, द्वार पर इतिहास होगा
– शिखर पर ध्वज दंड एवं हवाई जहाज के लिए एविएशन लाइट भी होगी
– आखिरी चरण में शिखर का निर्माण, कलश लगाने का काम होगा शुरू

The post अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 15 मई तक होगा पूरा appeared first on World's first weekly chronicle of development news.

News