कानपुरवासियों को अब अंडरग्राउंड मेट्रो का भी मिलेगा आनंद
ब्लिट्ज ब्यूरो
कानपुर। कानपुरवासियों को सुरंग में मेट्रो के सुहाने सफर का आनंद मिलने में अब थोड़ा ही समय शेष रह गया है। जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आकर मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी 5 अंडरग्राउंड स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। दूसरे चरण में नए स्टेशन जुड़ने के बाद मेट्रो आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक दौड़ेगी। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री कानपुर में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री के दौरे के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर अधिकारियों ने तैयारियां भी प्रारंभ कर दी हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने ही वर्ष 2021 में कानपुर के पहले सेक्शन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। मेट्रो प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए वेलकम बैनर, लीफलेट और मेट्रो की जानकारी देने के लिए बैनर तैयार कराए जाने लगे हैं। इसके अलावा आयुक्त मेट्रो रेल सुरक्षा का एनओसी भी लिया जाना है।
होंगे 5 अंडरग्राउंड स्टेशन, 3 नई मेट्रो
कानपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर के दूसरे फेज में 5 नए अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण किया गया है। इसमें चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल शामिल हैं। यह सभी स्टेशन अंडरग्राउंड हैं और इनमें सुरंग के भीतर मेट्रो ट्रेन चलेगी। कानपुर को तीन नई मेट्रो का भी तोहफा देने की तैयारी है। बता दें कि अभी आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक कानपुर मेट्रो का संचालन किया जा रहा है, दोनों के बीच कुल 6 स्टेशन हैं।
The post कानपुरवासियों को अब अंडरग्राउंड मेट्रो का भी मिलेगा आनंद appeared first on World's first weekly chronicle of development news.
News