जूनियर केमिस्ट के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

ब्लिट्ज ब्यूरो

जयपुर। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) ने जूनियर केमिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू हो गई है, यह 8 मई तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan. gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत कुल 13 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास एमएससी इन केमिस्ट्री की डिग्री होनी चाहिए, जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त हो। इसके साथ ही राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है। यदि कोई उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल इयर में है, तो वह भी आवेदन कर सकता है, लेकिन इंटरव्यू से पहले उसे डिग्री प्राप्त करने का प्रमाण देना होगा।
जूनियर केमिस्ट पद के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यूज) पूछे जाएंगे और परीक्षा को ऑफलाइन या ऑनलाइन, दोनों ही मोड में आयोजित किया जा सकता है।

The post जूनियर केमिस्ट के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू appeared first on World's first weekly chronicle of development news.

News