Explainer : गोल्ड को लेकर दुनिया दीवानी, आज भी इतनी कीमती क्यों है ये पीली धातु

जब ट्रंप के टैरिफ युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता बनी हुई है तो शेयर, बॉन्ड्स या करेंसी में निवेश को ज़्यादा जोखिम भरा माना जा रहा है और सोने में निवेश को ज़्यादा सुरक्षित. इसीलिए जोखिम वाली जगहों से निकाल कर पैसा सोने में लग रहा है.

Hindi