'वागले की दुनिया' में  एंट्री करेंगी सुगंधा मिश्रा, सुमन बन कर मचाएंगी बवाल 

आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को एक चौंकाने वाला मोड़ देखने को मिलेगा, जब सुमन एक सुनियोजित जाल में राजेश वागले (सुमीत राघवन) को फंसाते हुए उन पर अनुचित व्यवहार का झूठा आरोप लगा देती हैं.

Hindi