त्रिदेव और मोहरा जैसी फिल्मों से हिट हुआ ये शख्स, जान की खातिर छोड़ा देश, हीरोइन से की लव मैरिज और फिर तलाक

दीवार नाम सुनते ही याद आती है एक ऐसी फिल्म जिसके जबरदस्त डायलोग और स्टार्स ने फैन्स का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म प्रोडक्शन में अहम रोल अदा करने वाला शख्स कौन था.

Hindi