जवान, पुष्पा और केजीएफ को जाएंगे भूल, रजनीकांत की कूली में जब नजर आएंगे भारत के सबसे बड़े ये तीन सुपरस्टार
भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'कूली' ने अभी से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं. फिल्म में तीन सुपरस्टार नजर आएंगे.
Hindi