Bihar Elections: RJD-Congress में बात बन गई? | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav | Sawaal India Ka
Bihar Elections: महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं..इसी सिलसिले में आज दिल्ली में तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक की...इस बैठक के बाद सीएम फेस के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग आपस में बैठकर तय कर लेंगे...महागठबंधन की अगली बैठक पटना में 17 तारीख को होने जा रही है.. देखने वाली बात ये होगी की पहली बार बिना लालू के कांग्रेस से डील कर रहे तेजस्वी कितनी सीटें अपने पाले में ला पाते हैं. हालांकि तेजस्वी ने आज की बैठक को सकारात्मक बताया... इन सबके बीच महागठबंधन खेमे में आज नई एंट्री भी हुई है... NDA में चिराग पासवान को ज़्यादा तरजीह देने से नाराज़ RLJP अध्यक्ष पशुपति पारस अब महागठबंधन के साथ आ गए हैं.
Videos