जीनत अमान की हमशक्ल का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस के गाने पर दिए ऐसे एक्सप्रेशन फैंस रह गए हक्के-बक्के, बोले- 19-20 का भी अंतर नहीं

जीनत अमान अपने टाइम की ग्लैमरस एक्ट्रेस थीं. उनकी अब एक हमशक्ल लड़की को देख फैंस हैरान रह गए हैं. उनका कहना है कि इस लड़की और जीनत अमान में 19-20 का भी अंतर नहीं है.

Hindi