गाजा नहीं, दुनिया के सबसे बड़े संकट से गुजर रहा सूडान, 2 साल के गृहयुद्ध में UAE का हाथ?
सूडान में 15 अप्रैल, 2023 को आर्मी और अर्धसैनिक बलों के बीच सत्ता के लिए युद्ध शुरू हुआ और इसमें हजारों लोग मारे गए हैं. युद्ध ने सूडान के कुछ हिस्सों को अकाल की स्थिति में धकेल दिया और देश को ऐसे क्षेत्रों में बांट दिया है जिसपर अलग-अलग वॉरलॉर्ड का कब्जा है.
Hindi