धर्मेंद्र 89 की उम्र में जा रहे हैं जिम, ब्लैक टीशर्ट और शॉर्ट्स में फैन्स को दिखाया फैशन जलवा

ब्लैक टीशर्ट और शॉर्ट्स में धर्मेंद्र काफी हैंडसम और फिट भी लग रहे थे. 89 की उम्र में उन्हें इस तरह जिम में एनर्जी दिखाते फैन्स के साथ साथ उनके करीबी और फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी काफी इंस्पायर हो रहे हैं.

Hindi