ग्रेटर नोएडा के चेरी काउंटी सोसाइटी में लगी आग, बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन धू-धूकर जली

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके में स्थित चेरी काउंटी सोसायटी में आग लग गई. नौवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लै‍ट की बालकनी में आग लग गई. इसके कारण बालकनी में रखी वाशिंग मशीन धूं-धूंकर जल गई.

Hindi