विकट संकष्टी चतुर्थी का करें व्रत, विघ्नहर्ता कर देतें हैं सारे दुख दूर, यहां जानिए सही तिथि और मुहूर्त

Vikat sankashti chaturthi 2025 : किसी भी शुभ और मंगल काम की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा के साथ होती है. इनकी सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से सारे विघ्न दूर होते हैं. यही कारण है इनको विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें कि हर माह में संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. ऐसे में वैशाख महीने की संकष्टी या विकट चतुर्थी कब है आपको सही तिथि और मुहूर्त इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं. 

मां के 4 आदि शक्तिपीठ के कर लिए दर्शन तो 51 शक्तिपीठ के बराबर मिलेगा आपको पुण्य, जानिए कहां-कहां हैं ये मंदिर

कब है वैशाख विकट संकष्टी चतुर्थी 2025 - When is Vaishakh Vikat Sankashti Chaturthi 2025

इस साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 16 अप्रैल 2025 को दोपहर 1 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगी और समापन 17 अप्रैल 2025 को दोपहर 3 बजकर 23 मिनट होगी. उदयातिथि पड़ने के कारण यह विकट चतुर्थी का व्रत  16 अप्रैल को रखा जाएगा. 

विकट संकष्टी चतुर्थी 2025 पूजा मुहूर्त - Vikat Sankashti Chaturthi 2025 Puja Muhurta

इस दिन पूजा मुहूर्त - सुबह 5 बजकर 55 मिनट  से सुबह 9 बजकर 08 मिनट तक है.

इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर पारण किया जाता है. वैशाख संकष्टी विकट चतुर्थी के दिन चंद्रोदय का समय रात 9 बजकर 53 मिनट पर है.

विकट संकष्टी चतुर्थी को करें इन मंत्रों का जाप - Chant these mantras on Vikat Sankashti Chaturthi

1- ॐ गं गणपतये नम:
2- ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्
3- ॐ नमो हेरम्ब मद मोहित मम् संकट निवारय-निवारय स्वाहा
4- ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा
5- ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये। वर वरद् सर्वजन्म मे वशमानाय नम:

विकट संकष्टी चतुर्थी पर गणेश मंत्र जाप कैसे करें - How to Chant Ganesh Mantra on Vikat Sankashti Chaturthi

इनमें से कोई भी एक मंत्र 11 माला जप करें. इससे आपको सकारात्मकता महसूस होगी. मान्यता है इनकी पूजा करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Hindi