रुबीना दिलैक के साथ 'एक्यूस मी... क्या रें' गाने पर अभिषेक कुमार ने किया फ्लर्ट, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब कि टूटा गया दिल
सेलिब्रिटी कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स अपने दूसरे सीजन से भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो में स्टार कंटेस्टेंट्स ना सिर्फ किचन में अपना कुकिंग टैलेंट दिखा रहे हैं, बल्कि अपनी मस्ती से लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं. शो में रुबीना दिलैक, तेजस्वी प्रकाश, अब्दु रोजिक, अंकिता लोखंडे, विकी जैन और कई अन्य पॉपुलर सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. लाफ्टर शेफ्स 2 में रुबीना को बॉस लेडी लाफ्टर शेफ क्वीन का खिताब मिला हुआ है. अब इसके सेट से एक खूबसूरत और मजेदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रूबीना, लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार भी नजर आ रहे हैं.
अभिषेक ने रुबीना संग किया फ्लर्ट
वीडियो में देखेंगे कि काले ब्लाउज पर ग्रे रंग की चमकदार साड़ी पहने रुबीना दिलैक को अभिषेक गाना 'एक्यूस मी... क्या रें' गा छेड़ रहे हैं. वहीं, रूबीना ने भी कह दिया कि मैं दो बच्चों की मां रे. इसके बाद अभिषेक मजाकिया अंदाज में कहते हैं, बच्चों को साथ में लेकर चला करो, कन्फ्यूजन हो जाती है. बता दें, रूबीना ने कुछ समय पहले दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. ऐसे में यह गाना पर उनपर खूब फिट बैठता है. इस रील में भारती सिंह को भी एक्ट करते देखा जा रहा है. कलर्स टीवी ने इस वीडियो को शेयर किया है. बता दें, कलर्स टीवी पर ही शो लाफ्टर शेफ 2 देखने को मिल रहा है. रुबीना, अभिषेक और भारती सिंह के इस वीडियो पर लोगों के क्या कमेंट्स आ रहे हैं. चलिए पढ़ते हैं.
सेलेब्स और फैन्स ने किए कमेंट्स
इस वीडियो पर सोशल मीडिया स्टार किली पॉल ने लिखा है, मैं भी इस तरह की रील जरूर बनाऊंगा'. रुबीना-अभिषेक की रील पर इस गाने के असली एक्टर साहिल खान ने भी प्यार लुटाया है. वहीं, एक फैन ने लिखा है, यह गाना आप दोनों के लिए ही बना है'. दूसरा फैन लिखता है, यह गाना तो रुबीना पर बिल्कुल फिट बैठता है'. कई सेलेब्स ने इस वीडियो पर लाफिंग इमोजी शेयर किए हैं. बता दें, रुबीना दिलैक शो में अपनी देसी अंदाज और शुद्ध हिंदी के लिए मशहूर हैं.
Hindi