दिल्ली में भी आसानी से तिरुपति बाला जी के कर सकते हैं दर्शन, यहां पर जानिए कैसे?

Tirupati bala ji temple in Delhi : हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाला हर व्यक्ति एकबार तिरुपति बाला जी के दर्शन करना चाहता है. लेकिन सभी वहां तक पहुंच नहीं पाते हैं. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि दिल्ली में तिरुपति बालाजी का भव्य मंदिर बन गया है, जहां आप हर दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक दर्शन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस मंदिर का निर्माण 2013 में किया गया था. यहां पर आने के बाद आपको आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर जैसा ही अनुभव होगा. तो बिना देर किए आइए जानते हैं, यह मंदिर दिल्ली में कहां स्थित है और यहां का निकटतम मेट्रो स्टेशन कौन सा है.

मां के 4 आदि शक्तिपीठ के कर लिए दर्शन तो 51 शक्तिपीठ के बराबर मिलेगा आपको पुण्य, जानिए कहां-कहां हैं ये मंदिर

दिल्ली में तिरुपति बालाजी मंदिर में कहां है - Where is Tirupati Balaji Temple in Delhi

  • दिल्ली के प्रेसिडेंट एस्टेट के क्षेत्र में और रामकृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है. यह ब्लू लाइन मेट्रो है.
  • आपको बता दें कि इस मंदिर का प्रबंधन मूल मंदिर की देख-रेख करने वाली संगठन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम करता है. इस मंदिर में मुख्य भगवान वेंकटेश्वर हैं, जिन्हें बालाजी के नाम से जाना जाता है. यहां के गर्भगृह में भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी देवी लक्ष्मी और भगवान पद्मावती की मूर्तियां भी हैं, जिनके दर्शन भी आप कर सकते हैं.
  • तिरुपति बाला जी मंदिर 3 एकड़ में फैला हुआ है. यहां पर आने के बाद आपको आध्यात्मिक शांति का अनुभव होगा. यहां की सुंदर मूर्तियां, वास्तुकला भक्तों को असीम शांति पहुंचाते हैं.
  • यह मंदिर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है, ऐसे में भक्त किसी भी समय आकर दर्शन कर सकते हैं. यहां पर हर दिन पूजी, आरती का कार्यक्रम होता है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Hindi