घर में घुसकर मारूंगा...भाई का दुश्मन कौन-कौन? जानिए सलमान को कब-कब मिली धमकी
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान मारने की धमकी मिली है. सलमान खान की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने मामला दर्ज अज्ञात शख्स को खोजना शुरू कर दिया है. ये पहली बार नहीं है कि जब सलमान को इस तरह की धमकी मिली हो. इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी है.
सलमान खान को मिली धमकियों की टाइमलाइन
25 अक्टूबर 2024
- सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली.
- आरोपी को उत्तर प्रदेश के नोएडा से पुलिस ने गिरफ्तार किया.
18 अक्टूबर 2024
- सलमान को धमकी भरी कॉल मिली, 5 करोड़ रुपये की मांग की गई.
- पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया.
जनवरी 2024
- सलमान के फार्म हाउस में दो अनजान लोगों ने घुसने की कोशिश की.
- पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के साथ दोनों को पकड़ा, जो खुद को फैन बताया.
नवंबर 2023
- फेसबुक के जरिए धमकी मिली, जिसमें सलमान का नाम शामिल था.
- धमकी लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाले अकाउंट से गिप्पी ग्रेवाल को दी गई.
अप्रैल 2023
- 16 साल के नाबालिग ने सलमान को मारने की धमकी दी.
- उसने मुंबई पुलिस को कॉल कर 30 अप्रैल को हमले की बात कही.
मार्च 2023
- जोधपुर के धाकड़राम ने सलमान को ई-मेल से धमकी दी.
- ई-मेल में सिद्धू मूसेवाला जैसे अंजाम की चेतावनी दी गई.
साल 2022
- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर संपत नेहरा गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी.
- सलीम खान के जॉगिंग पार्क में धमकी भरी चिट्ठी छोड़ी गई थी.
साल 2019
- संपत नेहरा ने सलमान को मारने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी.
- हथियार की कम रेंज के कारण हमले का प्लान टाला गया.
साल 2018
- जोधपुर कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को मारने की धमकी दी.
- काले हिरण के शिकार के लिए माफी न मांगने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी.
Hindi