Tamil New Year 2025: तमिल नववर्ष ‘विश्ववसु’ उत्साह के साथ मनाया गया

तमिल नववर्ष ‘विश्ववसु' सोमवार को पूरे तमिलनाडु में हर बार की तरह उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया. तमिल महीने ‘चिथिरई' से नए साल की शुरुआत होती है. समृद्ध एवं सफल नववर्ष की प्रार्थना करने के लिए लोग चेन्नई, मदुरै और तिरुचिरापल्ली सहित अन्य जगहों पर विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों में उमड़ पड़े.

तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने नववर्ष की शुभकामनाएं (New Year Wishes) दी हैं.

रवि ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘‘तमिल नववर्ष के शुभ अवसर पर मैं सभी को खासतौर पर दुनिया भर में रहने वाले अपने तमिल भाइयों एवं बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. यह दिन हमारी गौरवशाली, प्राचीन और समृद्ध तमिल संस्कृति और विरासत, जीवंत वर्तमान और आशाजनक भविष्य का उत्सव है.''

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘नया साल सभी के लिए समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य, नयी ऊर्जा और भरपूर अवसर लेकर आए. यह ‘अमृत काल में 2047 तक विकसित भारत' के लिए एक विकसित तमिलनाडु बनाने के हमारे सामूहिक संकल्प को और मजबूत करे.''

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पडी के. पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘आइए, हम सभी नए लक्ष्य हासिल करें, बाधाओं को पार करके सफलता अर्जित करें और इस तमिल नववर्ष पर तमिलनाडु को समृद्ध बनाएं.''

अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) नेता टीटीवी दिनाकरन, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) प्रमुख वाइको, पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) नेता अंबुमणि रामदास और निष्कासित अन्नाद्रमुक नेता ओ. पनीरसेल्वम ने भी शुभकामनाएं दीं.

Hindi