एस्ट्रो गुरु ने बताया 2025 में जल देते समय इन 3 विशेष सूर्य मंत्रों का करें जाप, जिंदगी में आएगा बड़ा बदलाव!

Surya mantra's for arghya : हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए मंत्रों का जाप किया जाता है. इससे न सिर्फ देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है, बल्कि मन और आत्मा को एकाग्र करने में भी मदद मिलती है. इससे शरीर और मन दोनों शुद्ध होता है. यहां तक की योग और प्रणायाम करते समय लोग मन-मस्तिष्क को केंद्रित करने के लिए लोग मंत्र का उच्चारण करते हैं. ऐसे में आज एस्ट्रो गुरु अरुण (Astro expert Arun Pandit) पंडित से जानेंगे प्रत्यक्ष दैवम सूर्य देव को जल चढ़ाते समय किन 3 विशेष मंत्रों का जाप करके उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.

वैशाख का महीना शुरू, आइए जानते हैं पूरे माह में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार की लिस्ट

सूर्य को अर्घ्य देते समय किन मंत्रों का करें जाप - Which mantras should be chanted while offering water to the Sun?

  • एस्ट्रो एक्सपर्ट अरुण पंडित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि आप आर्थिक परेशानी से अगर जूझ रहे हैं तो फिर आपको 'ओम श्रीं सूर्याय नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए.
Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Instagram/astroarunpandit

  • इसी तरह आपको अगर ऑफिस में काम का क्रेडिट नहीं मिलता है और कोई आपका मान-सम्मान नहीं करता है तो फिर - 'ओम घृणि सूर्याय नम:' मंत्र का जाप कर सकते हैं. इससे आपको कुछ दिन में बदलाव महसूस होने लगेगा. 
Latest and Breaking News on NDTV
  • इसके अलावा आप बार-बार बीमार पड़ रहे हैं इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया है, तो फिर आपको सूर्य  गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए -

सूर्य गायत्री मंत्र -Surya Gayatri Mantra

 ।। ॐ भास्कराय विद्महे महादुत्याथिकराया धीमहि तनमो आदित्य प्रचोदयात् ।।

।। ॐ आदित्याय विद्महे मार्त्तण्डाय धीमहि तन्न: सूर्य प्रचोदयात् ।।

।। ॐ सप्त-तुरंगाय विद्महे सहस्र-किरणाय धीमहि तन्नो रविः प्रचोदयात् ।।

सूर्य मंत्र जाप के लाभ - Benefits of chanting Surya Mantra

  1. सूर्य मंत्र का जाप करने से जीवन में स्पष्टता आती है.
  2. इससे आपके जीवन में सकारात्मकता आती है.
  3. सूर्य मंत्र का जाप करने से आंतरिक शक्ति प्राप्त होती है और इससे उनका आध्यात्मिक स्तर बढ़ता है.
  4. मंत्रोच्चारण करने से तनाव दूर रखने में भी मदद मिलती है.
  5. मंत्रों के नियमित उच्चारण से क्रोध पर नियंत्रण होता है.  इसके साथ ही आपका तन-मन स्वस्थ रहता है.

कब करें सूर्य मंत्र का जाप - Right time to do surya mantra's chanting

सूर्योदय के बाद सूर्य मंत्र का जाप कर सकते हैं. लेकिन मंत्रोच्चारण स्प्ष्ट होना चाहिए और मन में किसी भी तरह की नकारात्मकता नहीं होनी चाहिए. 
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Hindi