सनी देओल का नया वीडियो देख रह जाएंगे हैरान, जाट की सक्सेस के बीच 'सोने' के खेत में पाजी
सनी देओल की फिल्म जाट को दर्शकों का फुल प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. इस बीच सनी देओल ने एक वीडियो शेयर कर फैन्स को धन्यवाद कहा. इस वीडियो में वो एक खेत के पास बैठे नजर आ रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि सनी देओल खेत क्यों पहुंच गए तो बता दें कि सनी देओल दरअसल चंडीगढ़ में हैं. यहां से उनकी पुणे के लिए फ्लाइट थी लेकिन वो थोड़ी डिले हो गई. अब फ्लाइट डिले हुई तो सनी पाजी ने एयरपोर्ट पर बैठकर इंतजार करने की जगह बाहर निकलना बेहतर समझा. सनी ने मौके का फायदा उठाया और बाहर निकल खेतों के पास बैठ गए. आप देखेंगे की खेत में लहलहाती सुनहरी फसल कितनी सुंदर लग रही है. सनी देओल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, सुकून...जाट खेतों में रिलैक्स कर रहा है क्योंकि उसकी फ्लाइट डिले हो चुकी है.
सनी देओल की इस पोस्ट पर लोग उन्हें काफी प्यार दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन में जाट की तारीफ से भरे कमेंट्स की लाइन लगी है. एक ने लिखा, सर आपकी फिल्म देखी. गजब फिल्म है. बधाई हो सर. एक ने लिखा, 1000 करोड़ रिकॉर्ड करेगा जाट. एक ने लिखा, जाट फिल्म शानदार है. इसे तीन बार देख चुका हूं. जितनी बार देखो बार बार ये मूवी देखने का मन करता है. एक ने कमेंट किया, हम आपके साथ हैं सनी पाजी. जाट की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 40 करोड़ की कमाई कर ली है. 14 अप्रैल की छुट्टी का इस फिल्म को फायदा मिल सकता है.
Hindi