Madhuri Dixit बालों को बढ़ाने के लिए लगाती हैं यह होममेड हेयर ऑयल, घर पर आप भी कर सकती हैं तैयार
Hair Care: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की खूबसूरती आज भी वैसी ही है जैसी 80 या 90 के दशक में हुआ करती थी. माधुरी की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं उनके खूबसूरत और घने बाल. माधुरी की ये लटें केमिकल भरे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से मोटी नहीं हुई हैं बल्कि माधुरी (Madhuri Dixit) भी घर पर बना होममेड हेयर ऑयल बनाकर लगाती हैं. इस हेयर ऑयल से बालों को बढ़ने और घना बनने में मदद मिलती है. खुद माधुरी न इस तेल को बनाने का तरीका खुद माधुरी ने शेयर किया है. ऐसे में आप भी इस हेयर ग्रोथ ऑयल को घर पर आसानी से बना सकती हैं और बालों पर लगा सकती हैं. यह तेल बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण देता है और उन्हें लंबा और घना (Thick Hair) बनाने में मदद करता है.
Bhagyashree अपने मॉर्निंग रूटीन में जरूर शामिल करती हैं ये पीले बीज, रातभर भिगोकर रखने के बाद खाती हैं सुबह
माधुरी दीक्षित का हेयर ग्रोथ ऑयल | Madhuri Dixit's Hair Growth Oil
माधुरी दीक्षित ने बताया कि इस तेल को बनाने का तरीका उन्हें उनके दोस्त ने बताया था. इस तेल को बनाने के लिए आधा कप नारियल के तेल (Coconut Oil) को आंच पर चढ़ाएं. अब इसमें 15 से 20 करी पत्ते, एक चम्मच मेथी के दाने और एक चम्मच कटा हुआ प्याज डाल दें. जब तेल अच्छे से पक जाए तो इसे ठंडा करें और फिर छानकर किसी शीशी में भरकर रख लें. इसके बाद यह तेल सिर पर लगाने के लिए तैयार है. इसे हफ्ते में 2 से 3 बार बालों की जड़ों से सिरों तक लगाने के बाद एक से डेढ़ घंटे रखें और फिर धोकर हटा लें. यह तेल बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करता है.
इस तेल को लगाने के फायदे
- इस तेल का मेन इंग्रीडिएंट नारियल का तेल है. इस तेल में जरूरी फैटी एसिड्स, विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है. वहीं, नारियल का तेल लॉरिक एसिड से भरपूर होता है जिसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. इस तेल को सिर पर लगाने से स्कैल्प की ड्राइनेस दूर होती है और यह ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने और स्कैल्प को मजबूत बनाने में भी असरदार है.
- करी पत्ते (Curry Leaves) के फायदों की बात करें तो ये पत्ते एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. इनसे बालों का झड़ना कम होता है, हेयर फॉलिकल्स को मजबूती मिलती है और हेयर डैमेज कम होता है.
- मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) आयरन, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर होते हैं. इन दानों को सिर पर लगाने से हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं, स्कैल्प हेल्थ अच्छी रहती है और बालों का झड़ना कम होने लगता है. डैंड्रफ कम करने में भी इन बीजों का असर दिखता है.
- प्याज में मौजूद सल्फर कोलाजन प्रोडक्शन में मदद करता है और इसके एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को मजबूत बनाते हैं. प्याज के रस में पाए जाने वाले अमीनो एसिड्स और प्रोटीन हेयर स्ट्रक्चर को बेहतर करते हैं. बालों की ग्रोथ के लिए प्याज (Onion) का रस बेहद फायदेमंद साबित होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hindi