पिता हुए फिल्मों में आने के खिलाफ तो मां का सरनेम लगाकर की बॉलीवुड में एंट्री, बोलीं- मेरे पैदा होने पर खुशी भी नहीं मनाई...
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. चाहे ऑन स्क्रीन किसिंग सीन देना हो या खुलकर बात करनी हो, वह किसी भी चीज से पीछे नहीं हटती हैं. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उस काले सच के बारे में बताया जब उनकी मां ने बेटी के रूप में उन्हें जन्म दिया और इसके बाद न सिर्फ उनकी मां को बल्कि उन्हें भी जिल्लत सहनी पड़ी. उनके घर में कोई भी उन्हें प्यार नहीं करता था, भाई की तुलना में उन्हें हमेशा कम तवज्जो दी जाती थी. इसके बावजूद उन्होंने हरियाणा के छोटे से गांव से निकाल कर अपने एक्टिंग करियर पर फोकस किया और एक समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक रहीं.
मल्लिका शेरावत का थ्रोबैक वीडियो
इंस्टाग्राम पर jarpmedia नाम से बने पेज पर मल्लिका शेरावत का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया हैं. इसमें मल्लिका शेरावत एंकर से बात करते हुए कह रही हैं कि जब मैं पैदा हुई तो मेरे परिवार में मातम छा गया था. मेरी मां डिप्रेशन में चली गई थीं, उन पर बेटा पैदा करने का इतना प्रेशर था कि उन्होंने मेरे पैदा होने पर खुशी भी नहीं मनाई. मल्लिका ने बताया कि उस समय मेरी मां की उम्र 17-18 साल थी और उन पर बेटा पैदा करने का बहुत प्रेशर था. मेरे पैदा होने के बाद भी लोगों ने बधाई नहीं दी, बल्कि ताने सुनाएं. मल्लिका ने इंटरव्यू में भी बताया कि मुझे कभी किसी का सपोर्ट नहीं मिला, ना ही मेरे मां-बाप ने मेरा साथ दिया. मेरे भाई और मुझ में बहुत भेदभाव किया, इतना ही नहीं मल्लिका शेरावत ने वूमेन एंपावरमेंट पर बात करते हुए कहा कि कई महिलाओं ने खुद अपने लिए दरवाजा बंद किया है और सोच को आगे ही नहीं बढ़ने दिया.
अपनी मां के नाम से बनाई अपनी पहचान
बता दें कि, मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा था. बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले उनके परिवार ने उन्हें सख्त मना कर दिया था, इसलिए उन्होंने अपने पिता का नाम छोड़कर अपनी मां का सरनेम अपने नाम के आगे लगाया. दरअसल, उनकी मां शादी से पहले शेरावत थीं, इसलिए उन्होंने अपना नाम मल्लिका शेरावत रखा. फिल्मों में आने से पहले मल्लिका शेरावत ने मॉडलिंग और कई सारे ऐड शूट्स भी किए. उन्होंने 2003 में फिल्म ख्वाहिश से अपने करियर की शुरुआत, इसके अलावा मर्डर, प्यार के साइड इफेक्ट, आपका सुरूर, वेलकम और डबल धमाल जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं. वह चाइनीस फिल्म द मिथ और टाइम रेडर्स में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्मों से कुछ सालों का ब्रेक लेने के बाद वो हाल ही में विकी-विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आई थीं.
Hindi