Hair Curls With Earbud: बिना किसी हीट और ब्लो ड्राई के छोटी सी इयरबड्स से करें बालों को कर्ली, इंस्टाग्राम पर वायरल हो रह हैक
How To Curl Hair With Earbuds: फैशन फ्रीक लोगों को तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करना पसंद होता है. ना सिर्फ अपने ड्रेसिंग सेंस में बल्कि अपने हेयर स्टाइल और लुक्स को लेकर भी वह कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं. लेकिन जब बात बालों की आती है, तो लोग हमेशा सेफ चीजें करना पसंद करते हैं. बालों को स्ट्रेट या कर्ली करने के लिए वैसे तो हीटिंग टूल का इस्तेमाल होता है, लेकिन अक्सर लोग ऐसे हैक्स तलाशते रहते हैं, जिससे हम बिना हीटिंग टूल (Hair Styling Tools) के ही बालों को स्ट्रेट या कर्ली कर सके. इसी कड़ी में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप छोटी सी इयरबड (Earbuds Ki Madad Se Balon Ko Curly Karne Ka Tarika) की मदद से अपने बालों को मैगी नूडल्स सा कर्ली कर सकते हैं.
शाहिद कपूर से सीखें कैसे बच्चों की करनी है सही परवरिश, 10 पेरेंटिंग टिप्स जरूर आएंगे काम
इयरबड्स से बालों को कर्ली करने का तरीका (How To Curl Hair Using Earbuds)
इंस्टाग्राम पर karipieeast नाम से बने पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में बताया गया कि कैसे आप इयरबड्स की मदद से अपने बालों को नेचुरली कर्ल्स कर सकते हैं. इसके लिए आपको 8-10 इयरबड्स चाहिए. सबसे पहले अपने बालों को हल्का गीला कर लें, बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में डिवाइड करें. अब एक इयरबड्स को अपने बालों के एंड पर लगाएं और इस रोल करते हुए ऊपर ले जाए, फिर एक पिन की मदद से सिक्योर कर लें. चाहे तो ऊपर से हेयर स्प्रे डालें. कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर जब आप बाल खोलेंगे, तो आपके बाल एकदम नेचुरल घुंघराले हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर यह हैक तेजी से वायरल हो रही है, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं.
बिना कर्लर के बालों को कर्ली करने के तरीके (5 Ways To Curl Hair Without Curler)
ब्रेड्स बनाएं : रात को सोने से पहले अपने बालों को हल्का गीला करके आप अपने बालों में छोटी-छोटी पतली चोटियां बना लें और सुबह इन्हें खोल दें. इससे आपको लूज वेव्स और कर्ली हेयर मिल जाएंगे.
हेयर बैंड से करें बालों को कर्ल्स : बालों को हल्का गीला करके छोटे-छोटे सेक्शन में डिवाइड करके इन्हें रोल करते जाएं और ऊपर हेयर बैंड लगा दें. इसे कुछ घंटे के लिए या रात भर रहने दें, इससे आपके बाल नेचुरली कर्ल्स हो जाएंगे.
टॉवल से करें बालों को कर्ल्स : एक टॉवल को हल्का गीला करके लंबा बिछाएं. इसे अपने बालों पर रोल करते जाएं और एक जूड़ा बना लें. 4 से 5 घंटे बाद अपने बालों को खोल लें. आपके बाल बिना हेयर ड्रायर के नेचुरली कर्ल्स हो जाएंगे.
स्ट्रॉ की मदद से करें बालों को कर्ली : अपने बालों को गीला करके छोटे-छोटे पार्ट्स में डिवाइड करें. स्ट्रॉ पर अपने बालों को लपेटें और इसे ऊपर पिन अप कर लें. कुछ घंटे बाद बालों को खोलें और हल्के से हाथों से बालों को स्टाइल करें.
जूड़ा बनाकर करें नेचुरली कर्ल्स : बालों को थोड़ा सा गीला करें और एक हाई या लो बन बना लें. इसे रात भर के लिए या कम से कम चार से पांच घंटे के लिए छोड़ दें, फिर बालों को खोलकर हल्के हाथों से सेट करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hindi