Vastu Tips: फेंगशुई कछुए की वजह से अनुष्का शर्मा को म‍िला था यशराज फिल्म्स में अपना ड्रीम रोल, आप यूं करें यह उपाय

Vastu Tips for success in career : वास्तु के उपाय जीवन में सुख शांति में वृद्धि करने के साथ आपको अपने करियर में आगे बढ़ने में भी मदद (Career Ke Liye Vastu Upay Upay) करते हैं. कुछ खास तरह के उपायों से ड्रीम जॉब पाने में भी मदद मिल सकती है. हालांकि इसके लिए मेहनत और प्रतिभा की जरूरत होती है लेकिन उपायों की मदद से भाग्य को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. हाल ही में टैरो रीडर, वास्तु विशेषज्ञ और न्यूमरोलॉजिस्ट शीला ने अपने अकाउंट पर अनुष्का शर्मा की सिम्मी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू के क्लिप को शेयर किया है, जिसमें अनुष्का यशराज फिल्म्स में रब ने बना दी जोड़ी में उन्हें रोल मिलने के बारे में बता रही हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें उनका ड्रीम रोम मिलने में वास्तु उपाय (Kis Upau Se Mila Anushka Ko Dream Role) से मदद मिली थी. उनके अनुसार इसके लिए उनकी मां ने टर्टल मैजिक उपाय  (Turtle Magic Upay) किया था. आइए जानते हैं ड्रीम जॉब पाने वाले इस वास्तु उपाय के बारे में.

अनुष्का को इस उपाय से मिला उनका ड्रीम रोल  (With this  Upay Anushka secured those iconic roles)

सिम्मी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा बता रही हैं कि जब उन्होंने रब ने बना दी जोड़ी फिल्म में रोल मिलने की बात अपनी मम्मी तो बताई तो उनकी मां ने बताया कि इसके लिए उन्होंने टर्टल मैजिक वास्तु उपाय किया था. उनके घर के लिविंग रूम में रखे टर्टल में उनकी मां ने अपनी बेटी के लिए यशराज फिल्म्स में रोल मिलने की दुआ को लिखकर रखा था. यहां तक कि अनुष्का शर्मा ने इस वाकये को बताते हुए आई स्वेयर यानी कसम भी खाई.

कैसे काम करता है टर्टल मैजिक

टैरो रीडर, वास्तु विशेषज्ञ और न्यूमरोलॉजिस्ट शीला ने बताया कि ड्रीम जॉब को पाने के लिए टर्टल मैजिक सहित तीन उपाय करने चाहिए. इसके लिए टर्टल को अपने वर्क प्लेस में उत्तर पश्चिम दिशा में बाएं कोने में रखें. अपने ड्रीम जॉब को लिखें. इसे तेजपत्ता या पीले रंग के कागज पर लिखना चाहिए. तेजपत्ते पर पर्पल कलर के पेन से लिखें और यलो पेपर पर रेड कलर के पेन से लिखें और उसे टर्टल के अंदर रख दें. दूसरे उपाय के लिए अपने ड्रीम जॉब को दिखाने वाली कोई तस्वीर अपने घर में उत्तर पश्चिम दिशा में लगाए और उसे जब भी देंखे अपने ड्रीम जॉब को सच होता फील करें. यह आसान सा उपाय आपको अपने ड्रीम जॉब के पास ले जाने का काम करेगा.

तीसरे उपाय में एक ब्लू मैनिफेस्ट कैंडेल जलाएं और उसके पूरा जल जाने पर बचे हुए राख को आसमान में ब्लो करते हुए अपने ड्रीम जॉब के बारे में सोचें.
 

Hindi