शादीशुदा राज कपूर पर आ गया था फोटो में दिख रही इस एक्ट्रेस का दिल, संसद जाने वाली पहली महिला स्टार, आपने पहचाना?

हिंदी सिनेमा में पुराने जमाने की ज्यादातर एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से ऐसी छाप छोड़ी है कि वो आज तक याद की जा रही हैं. सुरैया, मधुबाला, मीना कुमारी, वैजयंती माला, माला सिन्हा, वहीदा रहमान और साधना समेत कई एक्ट्रेस हैं, जो आज भी अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए याद की जाती हैं. इसी दौर में एक एक्ट्रेस और थीं, जिनका रुतबा सबसे अलग था. बात कर रहे हैं इस फोटो में दिख रही बेहतरीन दिवंगत अदाकारा नरगिस दत्त की. सुनील दत्त की पत्नी और संजय दत्त की मां नरगिस पुराने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं. राज कपूर के साथ उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. नरगिस ने शादी के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया था, नहीं तो उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट और भी लंबी होती है.

राज कपूर से क्यों नहीं हो सकी शादी?
नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को हुआ था और उन्होंने 1949 में फिल्म अंदाज से बतौर लीड एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. नरगिस ने राज कपूर संग आवारा, आग और बरसात जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. राज कपूर के साथ फिल्म करते-करते नरगिस को उनसे लगाव होने लगा. दोनों ने नौ साल तक एक-दूजे को डेट किया. दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन राज कपूर पहले से ही शादीशुदा थे. एक्टर अपनी पहली शादी तोड़कर नरगिस को दुल्हन बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा ना हो सका. इसके बाद नरगिस की लाइफ में सुनील दत्त की एंट्री हुई. बात उस दौर की है, जब राज कपूर से अलग होने के बाद नरगिस ने सुनील दत्त और राजकुमार के साथ फिल्म मदर इंडिया साइन की थी. यहां सेट पर नरगिस और सुनील के बीच गहरी दोस्ती हुई और दोनों ने साल 1958 में शादी कर ली.
 

पार्लियामेंट पहुंचने वाली पहली एक्ट्रेस  

पद्मश्री से सम्मानित नरगिस पहली ऐसी एक्ट्रेस थी, जो राज्यसभा गई थीं. साल 1980 में वह इंदिरा गांधी सरकार में उच्च सदन की सदस्य बनी थीं. नरगिस के नाम पर मुंबई के बांद्रा में एक सड़क भी है. वहीं, राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म को नरगिस दत्त पुरस्कार से नवाजा जाता है. बता दें, नरगिस का महज 51 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया था.


 

Hindi