पंजाब: अस्पताल में खेला गया खूनी खेल, अवैध माइनिंग को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प
पंजाब के डेराबस्सी क्षेत्र के गांव मुकंदपुर में अवैध माइनिंग को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर हिंसक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, गांव मुकंदपुर में कुछ लोग लंबे समय से अवैध रूप से माइनिंग कर रहे थे. जिसका गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया. विरोध के चलते अवैध माइनिंग करने वालों ने देर शाम विरोध करने वालों पर हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि ये मामला यहीं नहीं रुका और हमला करने वाले लोग अस्पताल भी पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि देर रात अस्पताल में भर्ती घायलों पर माइनिंग करने वाले पक्ष के लोगों ने दोबारा हमला कर दिया. इस दौरान मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. लेकिन इसके बावजूद कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं.
अस्पताल के भीतर हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. इस पूरे मामले कांग्रेस नेता उदयवीर ढिल्लों का बयान भी आया है. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Hindi