एक के बाद एक राजेश खन्ना की हुई थीं 7 फिल्में फ्लॉप, टूट गए थे काका, रोते थे रात -रात भर, समुंदर में डूबकर करना चाहते थे सुसाइड
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना उर्फ 'काका' को भुला पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. उन्होंने इंडियन सिनेमा में सबसे पहले स्टारडम का स्वाद चखा और फिर यहां से सुपरस्टार बनने का सिलसिला शुरू हुआ. काका की हिट फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है, लेकिन एक दौर ऐसा भी आया, जब उनकी लगातार 7 फ्लॉप फिल्मों ने उन्हें अंदर से झकझोर कर रख दिया था. एक के बाद एक फिल्म फ्लॉप होने के चलते राजेश खन्ना के मन में सुसाइड के विचार आने लगे थे और वह खुद को समुंदर में डूबकर खत्म करना चाहते थे. आइए जानते हैं क्या हुआ था राजेश खन्ना के साथ उस एक रात.
समुंदर में डूबकर मरना चाहते थे 'काका'
राजेश खन्ना की लगातार सात फिल्में फ्लॉप हुईं तो वह गम में जाने लगे और फिर नशे में डूब गए. वहीं, एक रात तेज बारिश हो रही थी और घर के सभी लोग गहरी नींद में थे. तभी राजेश के जोर-जोर से रोने की आवाजें आने लगीं. एक्टर की रो-रोकर ऐसी हालत हो गई कि जब एक्टर की स्टार वाइफ डिंपल कपाड़िया ने उन्हें देखा तो वह भी डर गईं. यासेर उस्मान ने अपनी किताब द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार में इस बात का जिक्र किया है कि राजेश खन्ना अपने बिखरते करियर से पूरी तरह टूट चुके थे. एक्टर अपने फ्लॉप करियर की वजह से इतना डिप्रेशन में चल गए थे कि वह सुसाइड के बारे में भी सोचने लगे थे. इस किताब की मानें तो राजेश ने खुद को खत्म करने के लिए समुंदर में डूब जाने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में एक्टर ने अपने इस फैसले को बदल लिया. राजेश खन्ना ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने स्टारडम के बाद फ्लॉप करियर को महसूस किया था.
राजेश खन्ना की हिट फिल्में
एक्टर की हिट फिल्मों की बात करें तो इसमें मेरे जीवन साथी, सच्चा झूठा, अजनबी, बावर्ची, सौतन, कटी पतंग, आपकी कसम, नमक हराम, अमर प्रेम, रोटी, दाग, आन मिलो सजना, हाथी मेरे साथी, आनंद, सफर, स्वर्ग, आराधन, अवतार और अगर तुम ना होते शामिल हैं. वहीं, एक्टर की महाचोर, बंडल बाज, अनुरोध, त्याग, छैला बाबू, कर्म और चलता पुर्जा हैं. इन फिल्मों के अलावा उनकी पहली फ्लॉप फिल्म आखिरी खत (1966) भी है. राजेश खन्ना का महज 69 की उम्र में 12 जुलाई 2012 को मुंबई में निधन हो गया था.
Hindi