जम्‍मू-कश्‍मीर के अखनूर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन, गोलीबारी में JCO गंभीर रूप से घायल

जम्‍मू-कश्‍मीर के अखनूर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है और गोलीबारी में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) गंभीर रूप से घायल हुआ है. जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है और घुसपैठ की कोशिश नाकाम किया है. एक सेना अधिकारी ने बताया कि अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हुआ है. जबकि घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई है.

Hindi