हम लोग रात से अटके हैं... दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स में देरी से अफरातफरी, यात्रियों का दर्द पढ़िए
दिल्ली में शुक्रवार रात चले भयानक अंधड़ से कई फ्लाइट्स (Delhi Flights Delay Due To Storm) पर भी असर पड़ा है. आखिरी समय पर कई फ्लाइट्स का टाइम बदलने से यात्री रातभर एयरपोर्ट पर फंसे रहे. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ की तस्वीरें शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हैं. दरअसल यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही फंसे रहना पड़ा. उनको अपने गंतव्य तक पहुंचना था. वह आंधी-तूफान की वजह से रात में घर भी नहीं जा सकते थे. इस वजह से उनको काफी परेशानी उठानी पड़ी. अब उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट रहा है.
ये भी पढ़ें- भयंकर अंधड़ से बीती रात दिल्ली NCR पर क्या गुजरी देखें तस्वीरें और वीडियो
सोशल मीडिया पर टर्मिनल 3 के गेट नंबर 42A की तस्वीर शेयर करते हुए एक यात्री ने एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा - भगदड़ जैसे हालात हैं. एक यात्री विपुल ने लिखा कि टर्मिनल 3 पर हालत गंभीर है. रात भर से फंसे यात्री हताश और परेशान हैं. उनके मुताबिक सुबह 8 से ज्यादा फ्लाइट्स की बोर्डिंग गेट नंबर 2 से करवाई जा रही है, जिससे अफरातफरी मची हुई है.
विपुल सिंह नाम ने एक यात्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को ट्वीट में टैग कर अपील की है कि कृपया इस मामले को देखें. रात से एयरपोर्ट पर बहुत ही पैनिक हालात हैं. 8 से ज्यादा फ्लाइट्स को गेट नंबर 2 से बोर्ड करने के लिए कहा गया है.
सुबह साढ़े 6 बजे ट्वीट करते हुए यात्रियों ने कहा कि टर्मिनल 3 पर बुरी हालत है. इसको तुरंत देखा जाना चाहिए. वहीं एयर इंडिया ने यात्रियों को जवाब दिया है. एयर इंडिया के मुताबिक शुक्रवार रात दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. कुछ फ्लाइट्स डिले हुई हैं. एयर इंडिया के मुताबिक उसकी टीम स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है.
हालांकि एयर इंडिया के इस जवाब पर यात्री भी जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है कि ट्वीट के बजाय एयरपोर्ट पर कुछ करना चाहिए.
दिल्ली में आंधी, शाम से ही डायवर्ट होने लगीं फ्लाइट्स
दिल्ली में खराब मौसम की वजह से शुक्रवार शाम से ही फ्लाइट्स पर असर पड़ना शुरू हो गया था. 15 से ज्यादा उड़ानों का रूट बदल दिया गया था. शुक्रवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर 15 से ज्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया. हवाई अड्डे के संचालक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने शाम 7:15 बजे एक पोस्ट में कहा, दिल्ली में खराब मौसम की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ानों के बारे में ताजा जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.
Indigo ने भी यात्रियों को पहले ही किया था अलर्ट
‘इंडिगो' की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई थी. इंडिगो ने लिखा- दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे उड़ान और ‘लैंडिंग' प्रभावित हो रही है, लिहाजा हवाई यातायात में रुकावट पैदा हो सकती है. कंपनी ने एक पोस्ट में कहा कि इसकी वजह से उड़ानों में देरी हो सकती है या उनके मार्ग में बदलाव किया जा सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी कर आने वाले घंटों में मौसम प्रतिकूल रहने का पूर्वानुमान जताया था.
Hindi