मुस्कान के पेट में साहिल का बच्चा? कराया गया अल्ट्रासाउंड, 4 से 6 हफ्ते की निकली प्रेग्नेंसी
मेरठ जेल में बंद मुस्कान के प्रेग्नेंसी टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने उसकी हेल्थ पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को उसका अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराने के लिए उसे विशेष सुरक्षा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया. हॉस्पिटल में मुस्कान के आने की खबर फैलते ही वहां मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों में हलचल मच गई. देखते ही देखते मुस्कान के साथ रील बनाने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.
आराम करने की सलाह
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मीडिया को बताया कि मुस्कान के अल्ट्रासाउंड की विस्तृत रिपोर्ट अभी आना बाकी है, लेकिन डॉक्टर के अनुसार उसका गर्भ 4 से 6 सप्ताह का है और स्वस्थ है. गर्भ धारण की वजह से अब मुस्कान को आराम करने की सलाह दी गई है और उसे जेल में महिला बंदियों से करवाए जाने वाले कार्यों से मुक्त कर दिया गया है.
हालांकि, जेल प्रशासन मुस्कान के साथ जेल मैनुअल के अनुसार ही व्यवहार करने का दावा करता है, लेकिन वह जानता है कि मुस्कान और साहिल की पल-पल की सूचनाएं मीडिया तक पहुंच ही जाती हैं। इसीलिए जेल प्रशासन मुस्कान पर विशेष नजर बनाए रखता है. जेल प्रशासन अपनी बाइट में मुस्कान को एक आम बंदी बताता है, लेकिन उसकी हर गतिविधि पर विशेष नजर रखता है। इससे यह साफ होता है कि जेल प्रशासन मुस्कान के साथ व्यवहार में दोहरी नीति अपना रहा है. मुस्कान और साहिल की खबरें मीडिया में लगातार आती रहती हैं. जेल प्रशासन भी जानता है कि मुस्कान की हर गतिविधि मीडिया तक पहुंच ही जाती है, इसलिए वह उस पर विशेष नजर रखता है.
क्या है पूरा मामला?
मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या की। दोनों ने सौरभ की चाकू से हत्या करके शव के टुकड़े प्लास्टिक के ड्रम में सील कर दिए और फिर हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए। 18 मार्च को मुस्कान और साहिल की गिरफ्तारी के बाद केस में खुलासा हुआ। दोनों आरोपी फिलहाल मेरठ जेल में हैं। जेल में मुस्कान सिलाई का काम करती है, जबकि साहिल खेती-बाड़ी का काम करता है। जेल में नशा मुक्ति केंद्र की मदद से दोनों नशे की आदत से मुक्ति दिलाने का काम भी किया जा रहा है। जेल प्रशासन का उद्देश्य है कि दोनों आरोपी नशे की आदत से मुक्त होकर एक स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ें
Hindi