वक्फ कानून का विरोध: मुर्शिदाबाद में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने बरसाए पत्थर, कई पुलिस जवान घायल

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में फिर से हिंसा भड़क उठी है. प्रदर्शनकारियों ने पथराव किए, वाहनों में आग लगाई. इस हिंसा में पुलिस के कई जवानों के घायल होने की सूचना भी सामने आई है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है. इससे पहले 8 अप्रैल को भी यहां हिंसा भड़की थी. इधर बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हिंसा को लेकर बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला है. भाजपा नेता ने कहा जो कुछ हो रहा है वो न केवल खतरनाक बल्कि शर्मनाक और अस्वीकार्य भी है. ममता बनर्जी को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. 

शमसेरगंज थाना क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने मचाया उत्पात

मिली जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ भड़की हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने शमसेरगंज थाना इलाके के पुरना डाकबगला घोषपाड़ा एनएच रोड पर स्थित दर्जनों दुकानों को लूटा. कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. कुछ लोगों ने बताया कि हिन्दूओं के घर को टारगेट कर जमकर पथराव किया गया. 

सरकारी बस में लगाई आग, बम भी फेंके

एम्बुलेंस, बाइक, पुलिस की गाड़ी को भी नहीं छोड़ा. सुती के साजुर चौराहे पर एक सरकारी बस में आग लगा दी. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ लोगों ने बम भी फेंके. साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया गया. इस हिंसा में पुलिस के कई अधिकारी और जवान घायल हो गए. 

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे, कई ट्रेन प्रभावित

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. हजारों की संख्या मे लोगों ने जमकर हंगामा किया. बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

मुर्शिदाबाद हिंसा से इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

1. 15644 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस
2. 53434 बरहरवा-अजीमगंज पैसेंजर
3. 53022 साहिबगंज–अजीमगंज पैसेंजर
4. 13432 डाउन नवद्वीप धाम एक्सप्रेस
5. 53027 अजीमगंज-मालदा डाउन पैसेंजर

बताया गया ये सभी ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर काफी देर तक खड़ी रही. इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 

भाजपा नेता ने लिखा- ममता ने बंगाल को अराजकता में बदल दिया

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने लिखा,  ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को अराजकता और जलती हुई गंदगी में बदल दिया है. राज्य अब संविधान से नहीं चलता - यह तुष्टिकरण, भीड़ और भय की राजनीति से चलता है. डायमंड हार्बर के अमतला चौरास्ता में, वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम भीड़ ने दिनदहाड़े पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की. और पुलिस शांत, पंगु, शक्तिहीन और अपमानित खड़े रहे.

मुर्शिदाबाद हिंसा का असर पाकुड़ जिले पर भी

मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा का असर पड़ोसी राज्य झारखंड के पाकुड़ जिले पर देखने को मिल रहा है. पाकुड़ में भी पुलिस को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. घटना क़ो देखते हुए पाकुड़ डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ साईमन मरांडी, एसडीपीओ डीएन आजाद के निर्देश पर अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने पर अपील की है.

यह भी पढ़ें - वक्फ को लेकर बंगाल के मुर्शिदाबाद में बवाल, हिंसक झड़प, उपद्रवियों ने कई गाड़ियां फूंकी

Hindi