LIVE: बीजेपी ने तहव्वुर राणा फेस्टिवल बना दिया, बिहार चुनाव के दौरान फांसी पर लटकाएगी: संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर गुरुवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि सरकार राणा को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान फांसी पर लटका देगी. संजय राउत ने कहा कि राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए, लेकिन सरकार उसे बिहार चुनाव के दौरान फांसी पर लटकाएगी. बीजेपी ने तहव्वुर राणा फेस्टिवल बना दिया है.
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 50वें दौरे पर आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. यूपी की योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला वाराणसी दौरा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री काशी से जनहित की 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास योजनाओं की सौगात पूर्वांचल को देंगे. इधर, तहव्वुर राणा से आज से एनआई पूछताछ शुरू करेगी. उनसे एनआईए के एसपी और डीएसपी रैंक के अफसर पूछताछ करेंगे. उधर, बिहार में आज जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर 'बिहार बदलाव रैली' करने जा रहे हैं. दिनभर की बड़ी और ताजा खबरें आपको सबसे पहले यहां मिलेंगी, इसलिए बने रहिए हमारे साथ.
Hindi