Bank Holiday 2025: महावीर जयंती के मौके पर आज बैंक खुला है या बंद? घर से निकलने से पहले जान लें ये जरूरी बात
Bank Holidays in April 2025: आज, 10 अप्रैल को महावीर जयंती है, और ऐसे में कई लोग सोच रहे होंगे कि आज बैंक खुला है या बंद? अगर आपके मन में भी यही सवाल है और आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो ये खबर आपके लिए है. बैंक जाने से पहले ये जरूर जान लें कि कहीं आज आपके शहर में बैंक की छुट्टी तो नहीं.
यहां हम आपको बताएंगे कि आज यानी 10 अप्रैल 2025 को कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे, साथ ही महीने भर की छुट्टियों का पूरा शेड्यूल भी मिलेगा ताकि आप अपने जरूरी काम पहले से प्लान कर सकें.
आज 10 अप्रैल को किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे?
महावीर जयंती के मौके पर आज यानी गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 को भारत के कई राज्यों में बैंक बंद (Mahavir Jayanti bank holiday) रहेंगे. जिन राज्यों में बैंक आज बंद हैं, उनमें गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और झारखंड शामिल हैं.
बता दें कि ये छुट्टी RBI की नेशनल बैंक हॉलिडे लिस्ट में नहीं है, इसलिए हर राज्य में बैंक बंद नहीं हैं. आपको अपने नजदीकी ब्रांच या बैंक की वेबसाइट से कन्फर्म कर लेना चाहिए.
क्या ये है लॉन्ग वीकेंड ? जानें बैंक हॉलिडे का पूरा शेड्यूल
अगर आप सोच रहे हैं कि 10 अप्रैल के बाद वीकेंड में बैंक खुलेंगे या नहीं, तो इसका जवाब भी जान लीजिए. 10 से लेकर 15 अप्रैल तक के लिए बैंक में लंबा वीकेंड हो सकता है.
- 12 अप्रैल (शनिवार) – महीने का दूसरा शनिवार, इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी होती है.
- 13 अप्रैल (रविवार) – सभी राज्यों में हर रविवार की तरह बैंक बंद रहेंगे.
- 14 अप्रैल (सोमवार) – अंबेडकर जयंती और क्षेत्रीय न्यू ईयर सेलिब्रेशन जैसे विशु, बिहू, तमिल नववर्ष के चलते कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- 15 अप्रैल (मंगलवार) – बंगाली नववर्ष, हिमाचल डे और बोहाग बिहू जैसे राज्य स्तर पर मनाए जाने वाले त्योहारों पर असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
अप्रैल 2025 में कब-कब बैंक बंद रहेंगे?
इस महीने और भी कई खास दिन हैं जब कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. देखें पूरी लिस्ट:
- 18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइड के चलते कुछ राज्यों में जैसे त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
- 21 अप्रैल (सोमवार) – गारिया पूजा के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
- 26 अप्रैल (शनिवार) – चौथा शनिवार, देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- 27 अप्रैल (रविवार) – हर रविवार की तरह इस दिन भी देश ऊप में बैंक बंद.
- 29 अप्रैल (मंगलवार) – परशुराम जयंती के दिन हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
- 30 अप्रैल (बुधवार) – बसवा जयंती और अक्षय तृतीया पर कर्नाटक और कुछ राज्यों में बैंक बंद.
डिजिटल बैंकिंग रहेगा जारी, लेकिन नहीं कर पाएंगे ये काम
अगर बैंक बंद भी है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप ATM, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप्स और UPI जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये अपने जरूरी लेन-देन कर सकते हैं. लेकिन चेक क्लियरेंस, पासबुक एंट्री या ब्रांच से मिलने वाली कुछ सर्विसेस इन छुट्टियों के दौरान नहीं होंगी. इसलिए अगर आपको कोई जरूरी बैंकिंग काम करना है जैसे कैश जमा करना, चेक क्लियर करवाना या डॉक्यूमेंट सबमिट करना, तो पहले से ही प्लान कर लें.
Hindi