Bihar: तालाब में गिरी Scorpio, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत; गया में दर्दनाक हादसा | SHORTS

बिहार के गया जिले में सोमवार देर रात एक भयावह हादसे में एक परिवार उजड़ गया. वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो के तालाब में गिर जाने से पति-पत्नी और उनके दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के वक्त गाड़ी चला रहा युवक सिंटू किसी तरह बाहर निकल आया और बचाव के लिए चिल्लाता रहा. उसकी आवाज सुनकर पास के होटल संचालक ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचित किया. पुलिस और गांववालों ने जेसीबी की मदद से स्कॉर्पियो को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक गाड़ी में सवार चारों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी. इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है.

Videos