क्या दिल्ली में इस साल 15 अगस्त से बंद होंगे CNG ऑटो? जानें EV पॉलिसी के ड्राफ्ट में क्या है प्लान
दिल्ली के पर्यावरण को ठीक करने के लिए दिल्ली सरकार अब एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. दिल्ली में 40 फ़ीसदी प्रदूषण राजधानी में चलने वाले वाहनों की वजह से होता है. इसी के चलते अब दिल्ली में ज़्यादा से ज़्यादा इलेक्ट्रिक वाहन चले इसकी कोशिश में सरकार जुटी है. सूत्रों के मुताबिक़, दिल्ली का पर्यावरण बेहतर करने के लिए सरकार EV Policy बना रही है.
EV policy के ड्राफ्ट क्या-क्या?
- सूत्रों के मुताबिक, 15 अगस्त 2025 से दिल्ली में नए सीएनजी ऑटो-रिक्शा का पंजीकरण नहीं होगा.
- सभी सीएनजी ऑटो परमिट 15 अगस्त 2025 से केवल ई-ऑटो परमिट से बदले जाएंगे.
- 10 साल से पुराने सीएनजी ऑटो-रिक्शा को इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा से बदलना अनिवार्य होगा.
- 15 अगस्त 2026 से पेट्रोल/डीजल/सीएनजी दो-पहिया वाहनों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा.
- 15 अगस्त 2025 से डीजल/पेट्रोल/सीएनजी तीन-पहिया माल वाहनों का पंजीकरण बंद हो जाएगा।
- सभी कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक वाहनों में बदला जाएगा और 100% इलेक्ट्रिक लक्ष्य 31 दिसंबर 2027 तक प्राप्त किया जाएगा.
- केवल इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाएगी. बीएस VI बसें सिर्फ अंतर-राज्यीय परिचालन के लिए उपयोग होंगी.
- दिल्ली में निजी कार मालिकों को तीसरी या उससे अधिक कार के लिए केवल इलेक्ट्रिक कार खरीदनी होगी, यदि वही पता पंजीकरण में है.
बता दें कि इस ड्राफ्ट पॉलिसी को रिकमेंडेशन के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के पास भेजा जाएगा. जिसके बाद रिकमेंडेशन पर विचार कर पॉलिसी को कैबिनेट में भेजा जाएगा. ये ड्राफ्ट तैयार किया गया है, दिल्ली सरकार के कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही लागू हो सकता है.
Hindi