Stock Market Today: टैरिफ टेंशन के बीच भारतीय बाजार ने दिखाई ताकत, सेंसेक्स में 1200 अंकों का जोरदार उछाल

भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को जोरदार वापसी की है. सुबह की ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा चढ़ गया और निफ्टी भी 22,400 के पार निकल गया. बाजार में यह तेजी एशियाई बाजारों की रिकवरी और अमेरिकी फ्यूचर्स में मजबूती के चलते आई है. सुबह 9:09 बजे सेंसेक्स 875.83 अंक (1.20%) की बढ़त के साथ 74,013.73 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 285.15 अंक (1.29%) ऊपर 22,446.75 के स्तर पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में 9:21 बजे सेंसेक्स 1,200.70 अंक (1.64%) की जोरदार तेजी के साथ 74,338.59 पर और निफ्टी 377.00  अंक(1.70%) की शानदार बढ़त के साथ 22,538.60 पर ट्रेड कर रहा था.

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में बंपर तेजी

वहीं, अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में आज बंपर तेजी आई है. शुरुआती कारोबार में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. 

करीब सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. पीएसयू बैंक और आईटी के अलावा मेटल, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इंफ्रा में सबसे ज्यादा तेजी थी.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, जोमैटो, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे. जबकि  टीसीएस एकमात्र शेयर था, जो कि शुरुआती कारोबार में लाल निशान में था.

बीते दिन बाजार में आई थी बड़ी गिरावट

इससे पहले सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी. बीएसई सेंसेक्स 2,226 अंक टूटकर 73,137 पर बंद हुआ था और निफ्टी 743 अंक गिरकर 22,161 पर बंद हुआ था. यह 10 महीने में बाजार की सबसे बड़ी गिरावट थी.

अमेरिका के नए टैरिफ और चीन की प्रतिक्रिया के बाद ट्रेड वॉर और ग्लोबल मंदी की आशंकाएं बढ़ीं. इसका सीधा असर दुनिया भर के बाजारों पर पड़ा, जिसमें भारत भी शामिल था.

निवेशकों को हुआ था भारी नुकसान

सोमवार की गिरावट से निवेशकों के करीब 14 लाख करोड़ रुपये डूब गए. कारोबार के दौरान एक समय नुकसान 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, हालांकि अंत में थोड़ी रिकवरी हुई. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 14 लाख करोड़ घटकर 389 लाख करोड़ रुपये रह गया.

एशियाई बाजारों से मिली राहत

मंगलवार को जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजारों में अच्छी रिकवरी देखी गई. जापान का Nikkei इंडेक्स करीब 6% चढ़ा जबकि Topix इंडेक्स भी 6% से ज्यादा ऊपर रहा. दक्षिण कोरिया का Kospi भी करीब 2% ऊपर ट्रेड कर रहा था. 

हालांकि बाजार ने आज रिकवरी जरूर की है, लेकिन ग्लोबल सेंटिमेंट अब भी कमजोर बना हुआ है. अमेरिका और चीन के बीच रेसिप्रोकल टैरिफ यानी एक-दूसरे पर लगने वाले जवाबी शुल्क ने ट्रेड वॉर का डर बढ़ा दिया है. अगर जल्द हालात नहीं सुधरे, तो बाजार में फिर से उतार-चढ़ाव दिख सकता है.

ये भी पढ़ें-  Crude Oil Price: तीन दिन की गिरावट के बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल, जानिए क्या है वजह

ट्रेड वॉर की टेंशन के बीच एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी, Tokyo का Nikkei इंडेक्स 6% उछला

Hindi