Tahira Kashyap दोबारा हुईं Breast Cancer की शिकार, 7 साल बाद फिर उसी दर्द से हुआ सामना

Tahira Kashyap Breast Cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया है. उनकी पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि वो एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई हैं. ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर पेज पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था, सात साल की इरिटेशन और तकलीफ या रेगुलर चेकअप की ताकत. मैंने दूसरे ऑप्शन को चुना और दूसरों को भी यही सलाह देती हूं कि रेगुलर मैमोग्राम्स करवाते रहें. मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है. इस पोस्ट के साथ ताहिरा ने कैप्शन में लिखा, जब जिंदगी आपको नींबू दे और नींबू पानी बना लें और जब जिंदगी दोबारा आपकी तरफ नींबू ही फेंके तो आप इसे आराम से अपने काला-खट्टा ड्रिंक में निचोड़ें और अच्छी भावनाओं के साथ इसे इंजॉय करें. ताहिरा ने अपनी पोस्ट के साथ #onemoretime लिखा जिससे और साफ हो रहा है कि ताहिरा शायद दोबारा इस कैंसर की गिरफ्त में आ गई हैं.

Videos