सब लुटे, इस कंपनी के भाव बढ़े! शेयर बाजार में हाहाकार के बीच 'हीरो' शेयर

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप दुनिया के दूसरे देशों पर टैरिफ लगाकर अपने देश का कितना भला कर पाएंगे, यह आने वाला वक्‍त बताएगा. हालांकि फिलहाल उनके टैरिफ लगाने का निर्णय दुनिया भर के शेयर बाजारों और करोड़ों निवेशकों को भुगतना पड़ रहा है. ट्रेड वार की आशंका के बीच सोमवार को भारत समेत दुनिया भर के बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. हालत यह है कि स्थानीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 2,226.79 अंक का गोता लगा गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 743 अंक लुढ़क गया. दस महीने में यह शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट है. हालांकि बाजार में मचे हाहाकार के बीच एक शेयर ऐसा था, जो बढ़त के साथ बंद हुआ है. 

Latest and Breaking News on NDTV

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क बढ़ाये जाने और चीन के जवाबी कदम से आर्थिक नरमी की आशंका के बीच बाजार में गिरावट आई है. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और यह 2,226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत के नुकसान के साथ 73,137.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 3,939.68 अंक यानी 5.22 प्रतिशत तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 742.85 अंक यानी 3.24 प्रतिशत टूटकर 22,161.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 1,160.8 अंक तक लुढ़क गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

बाजार धड़ाम, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर फिर भी बढ़त में 

एक शेयर को छोड़कर सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर नुकसान में रहे. टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 7.33 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि लार्सन एंड टुब्रो 5.78 प्रतिशत के नुकसान में रहा. इसके अलावा टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी नीचे आए. 

Latest and Breaking News on NDTV

सब धड़ाम, एक ने किया कमाल

सभी शेयर जब अपना नुकसान कम करने की चिंता में थे. उस वक्‍त एक शेयर ऐसा भी था जो बढ़त के साथ बंद हुआ. हिंदुस्‍तान यूनिलीवर के शेयर में 5.45 अंकों के साथ 0.24 फीसदी की की मामूली बढ़त दर्ज की गई और यह 2250 के स्‍तर पर बंद हुआ. हिंदुस्‍तान यूनिलीवर की बढत जरूर कम है, लेकिन शेयर बाजार में मचे हाहाकार के बीच बढत के साथ बंद होना बड़ी बात है. 

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार में गिरावट का कारण उच्च अमेरिकी शुल्क और अन्य देशों के जवाबी शुल्क के कारण व्यापार युद्ध शुरू होने की आशंका है. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और धातु जैसे क्षेत्र नुकसान में रहे. इसका कारण धीमी वृद्धि के साथ उच्च मुद्रास्फीति का जोखिम है, जिससे अमेरिका में मंदी की आशंका है.''

Latest and Breaking News on NDTV

3,515 में गिरावट, 570 रहे लाभ में

बीएसई में 3,515 शेयरों में गिरावट रही जबकि 570 लाभ में रहे. 140 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. कुल 775 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर जबकि 59 कंपनियों के शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर रहे.

मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को आई गिरावट के बाद यह तय था कि वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट आएगी और वैसा ही हुआ. इस गिरावट का कारण यह है कि जवाबी शुल्क को लेकर ट्रंप की नीतियों से अमेरिका में आने वाले समय में मंदी आने और महंगाई बढ़ने की आशंका है.''

उन्होंने कहा, ‘‘कच्चे तेल और कई धातुओं के दाम में गिरावट जारी है. यह संकेत है कि अगर मौजूदा स्थिति बनी रहती है तो मांग नरम पड़ सकती है.''

हर जगह दर्ज की गई गिरावट

एशिया के अन्य बाजारों में, हांगकांग का हैंगसेंग 13 प्रतिशत से अधिक गिर गया, जापान का निक्की 225 लगभग आठ प्रतिशत टूटा, शंघाई एसएसई कम्पोजिट सात प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी पांच प्रतिशत से अधिक नुकसान में रहा.

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी भारी बिकवाली का दबाव रहा है और दोपहर के कारोबार में इसमें छह प्रतिशत तक की गिरावट रही.

अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को तेज गिरावट आई. एसएंडपी-500, 5.97 प्रतिशत नीचे आया जबकि नासदैक कम्पोजिट 5.82 प्रतिशत और डाऊ 5.50 प्रतिशत नुकसान में रहे.

लॉकडाउन के कारण 13% टूटे थे सेंसेक्‍स-निफ्टी

इससे पहले, चार जून को सेंसेक्स 4,389.73 अंक यानी 5.74 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 72,079.05 अंक पर बंद हुआ था. उस दिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स 6,234.35 अंक तक लुढ़क गया था.

वहीं एनएसई निफ्टी चार जून को 1,379.40 अंक यानी 5.93 प्रतिशत टूटकर 21,884.50 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 1,982.45 अंक तक लुढ़क गया था.

इससे पहले, 23 मार्च, 2020 को लॉकडाउन लगाये जाने के दिन सेंसेक्स और निफ्टी 13 प्रतिशत से अधिक टूटे थे.

सोमवार को बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 4.13 प्रतिशत के नुकसान में रहा, जबकि मिडकैप में 3.46 प्रतिशत की गिरावट आई.

भारत पर सीमित होगा प्रभाव: नायर

नायर ने कहा, ‘‘हालांकि, अन्य देशों के मुकाबले भारत पर प्रभाव सीमित होगा, लेकिन निवेशकों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.''

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3,483.98 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.21 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

पिछले सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स 2,050.23 अंक यानी 2.64 प्रतिशत नुकसान में रहा था जबकि एनएसई निफ्टी में 614.8 अंक यानी 2.61 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
 

Hindi