"द नेटवर्कर" का टीजर हुआ रिलीज, एमएलएम की दुनिया में महत्वाकांक्षा और संघर्ष की एक दमदार कहानी

तैयार हो जाइए मल्टी-लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) की जटिल और रोमांचक दुनिया में उतरने के लिए, क्योंकि "द नेटवर्कर" एक ऐसी सिनेमाई कहानी लेकर आ रहा है जो इस अक्सर गलत समझे जाने वाले उद्योग के भावनात्मक उतार-चढ़ाव को सामने लाती है. फिल्म का टीज़र अब रिलीज़ हो चुका है, जो दर्शकों को एक झलक देता है इस मनोरंजक कहानी की जो दिलों को छू जाने वाला है. विकास कुमार विश्वकर्मा द्वारा निर्देशित और विकास मलिक व शरद मलिक द्वारा निर्मित, "द नेटवर्कर" में एक दमदार कलाकारों की टोली है – विक्रम कोचर, विंध्य तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, वेदिका भंडारी, बृजेन्द्र काला, दुर्गेश कुमार, इश्तियाक खान और ऋषभ पाठक. ये सभी कलाकार एमएलएम की दुनिया में उलझे लोगों के मानसिक और आर्थिक संघर्षों को बखूबी पर्दे पर उतारते हैं.

"द नेटवर्कर" एक भावनात्मक और गहराई से भरी कहानी है, जो इंसानी जज़्बे, महत्वाकांक्षा और विश्वास की परतों को खोलती है. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे आर्थिक स्वतंत्रता की तलाश में एमएलएम की राह पकड़ने वाले लोगों को रिश्तों और जीवन की जटिलताओं से दो-चार होना पड़ता है. इसके गहरे किरदार और दमदार कहानी के चलते यह फिल्म उन सभी लोगों से जुड़ाव बनाएगी, जिन्होंने एमएलएम को नज़दीक से देखा या उससे जुड़ा कोई सफर तय किया हो.

"द नेटवर्कर" को GUTARGOO ENTERTAINMENT द्वारा प्रस्तुत किया गया है और NAVRITU FILMS के सहयोग से बनाया गया है. लेखक और निर्देशक विकास कुमार विश्वकर्मा की कहानी कहने की कला इस फिल्म को एक बेहद प्रभावशाली और दिल को छू लेने वाला अनुभव बनाएगी. "द नेटवर्कर" से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए – एक ऐसी कहानी जो सोचने पर मजबूर कर देगी.
 

Hindi