रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा चुकी हैं सनी देओल की ये 6 फिल्में, एक ने तो पहले दिन कमाए 40 करोड़
सनी देओल की फिल्मों का एक जबरदस्त दौर रहा है. जब सनी देओल का एक्शन और एग्रेशन देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ टूट पड़ती थी. उस दौर में सनी देओल की फिल्मों के डायलोग भी लोगों की जुबान पर होते थे. सनी देओल की पहली पारी तो सुपर हिट थी ही दूसरी पारी में भी सनी देओल ने जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मों के ओपनिंग डे का कलेक्शन ही चौंकाने वाला रहा है. हालांकि खान स्टार्स के मुकाबले ये कलेक्शन कम हो सकता है. पर, सनी देओल की वापसी के साथ जोड़ कर उसे देखें तो ये कलेक्शन काफी ज्यादा लगेगा.
सनी देओल की फिल्मों का कलेक्शन
ओपनिंग डे पर सनी देओल की कुछ फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की है. हालांकि गदर के सामने सब फीकी लगती हैं. हालांकि गदर 2 ने भी पहले भाग के कई सालों बाद रिलीज हुई. उसके बाद भी गदर 2 के लिए लोगों की दीवानगी कम नजर नहीं आई. गदर 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन 40 करोड़ दस लाख रु. रहा. सनी देओल की बाकी फिल्मों की बात करें तो यमला पगला दीवाना का ओपनिंग डे कलेक्शन 7.75 करोड़ रु., घायल वन्स अगेन का 7.20 करोड़ रु. यमला पगला दीवाना 2 का 7.10 करोड़ रु., सिंह साहब द ग्रेट का 5.50 करोड़ रु रहा. इन सबमें चुप मूवी ऐसी थी जिसका कलेक्शन 3.06 करोड़ ही रहा था.
जाट का इंतजार
अब सनी देओल की अपकमिंग मूवी जाट का दर्शकों को शिद्दत से इंतजार है. इस मूवी में सनी देओल का एक्शन अवतार काफी दमदार लग रहा है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से उनका एक डायलॉग भी खासा हिट है. डायलोग कुछ यूं है कि मेरे ढाई किलो के हाथ की ताकत ने नॉर्थ ने देख ली है. इसके बाद वो कहते हैं कि अब साउथ की बारी है. जिसे सुनकर ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में साउथ इंडियन स्टाइल का एक्शन भी नजर आ सकता है. ये मूवी 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
Hindi