कैसे बदलेगी मुंबई के धारावी की सूरत? रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के CEO ने बताया

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट से इस इलाके की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. अब इसी दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है, जिसमें रेलवे की जमीन की पुनर्वास प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका है. माटुंगा इलाके में 40 एकड़ का जो भूखंड है, वो हजारों परिवारों को फिर से बसाने के लिए आवंटित किया गया है. धारावी में इनके घरों का पुनर्विकास होना है. निर्माण स्थल से एनडीटीवी ने ग्राम रिपोर्टिंग की और एक्सक्लूसिव बातचीत की धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के CEO एसवीआर श्रीनिवास से.

पहले चरण में बसाए जाएंगे 20,000 लोग

धारावी में रेलवे की इस 40 एकड़ जमीन में पहले चरण में ही 15,000 से 20,000 लोग बसाए जाने हैं. यहां योजनाबद्ध ढंग से कई सेक्टर बनेंगे, जहां इन्हें नए घर मिलेंगे. धारावी पुनर्विकास परियोजना के सीईओ एसवीआर श्रीनिवास ने बताया कि यह काम किस तरह आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस जमीन को धारावी रीडेवलपमेंट अथॉरिटी ने रेलवे से लिया है. यह लगभग 40 एकड़ जमीन है. यह धारावी के लिए पहला मजबूत कदम है. हमें धारावी का पुनर्विकास करना है. हमें उम्मीद है 15 से 20,000 लोग यहां रहेंगे.

  • पहले चरण में ही 15,000 से 20,000 लोग बसाए जाने हैं
  • प्लानड तरीके से कई सेक्टर में बनेंगे मॉडर्न घर
  • धारावी की सूरत बदलने का काम जोरों पर

धारावी को नई सुबह का इंतजार

यह काम जितना अहम है, उसकी सावधानियां उतनी ही ज्यादा हैं. पुनर्विकास के दौरान लोगों को जरूरी सुविधाएं मिलती रहे यह देखा जाना है. यह ध्यान भी रखा जाना है कि इससे विस्थापन रुके, जो नए घर बने वो भी आधुनिक सुविधाओं से लैस हो. सीईओ एसवीआर श्रीनिवास ने कहा कि यह प्रोजेक्ट का पहला चरण है यहां तक आने में चार दशक से ज्यादा लगे. अब चीज़े सही दिशा में आगे बढ़ रही है. अब धारावी एक नई सुबह देख रहा है यहां के लोग एक नए भविष्य का इंतजार कर रहे हैं. 

Hindi