Shahnaz Husain ने बताया चेहरे से दाग-धब्बों को साफ कर देंगे ये हरे पत्ते, बस जान लें लगाने का सही तरीका

Shahnaz Husain Remedy for Blemishes: चेहरे पर एक्ने-पिंपल होना एक आम समस्या है. हालांकि, कई बार एक्ने-पिंपल तो ठीक हो जाते हैं लेकिन इनके निशान स्किन से नहीं जा पाते हैं. ऐसे में फिर इन मार्क्स को छिपाने या हटाने के लिए लोग महंगे-महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं. हालांकि, कई बार इन प्रोडक्ट्स में मौजूद कैमिकल्स परेशानी को और बढ़ा देते हैं. ऐसे में अगर आप भी स्किन पर इस तरह के डार्क स्पॉट्स से परेशान हैं और इन्हें साफ करने का कोई नेचुरल और सेफ तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. 

कैसे पाएं डार्क स्पॉट्स से छुटकारा?

इसके लिए आयुर्वेद और नैचुरल ब्यूटी के क्षेत्र में दुनिया भर में पहचान बनाने वाली शहनाज हुसैन (Shahnaz Husain) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने चेहरे से जिद्दी दाग-धब्बों को साफ करने का एक बेहद असरदार और सस्ता घरेलू उपाय बताया है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

Uric Acid को यूरिन के साथ बॉडी से बाहर कर देगी ये सस्ती ड्रिंक, रिसर्च में हुआ खुलासा, बस जान लें पीने का सही तरीका

चेहरे से दाग-धब्बे साफ कर देंगे ये हरे पत्ते

अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किए गए पोस्ट में ब्यूटी एक्सपर्ट बताती हैं, अगर आप जिद्दी दाग-धब्बों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्सपर्ट पुदीने के पत्तों और पानी से पेस्ट तैयार कर इसे चेहरे पर लगाने की सलाह देती हैं.

कैसे पहुंचाते हैं फायदा?

शहनाज हुसैन से अलग कुछ अन्य रिपोर्ट्स के नतीजे भी पुदीने को चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स कम करने में फायदेमंद बताते हैं. पुदीना के तेल में Staphylococcus aureus जैसे बैक्टीरिया के खिलाफ असरदार एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. ये बैक्टीरिया चेहरे पर एक्ने और दाग-धब्बों को बढ़ाने के मुख्य कारणों में से एक माना जाता है. 

इन सब से अलग पुदीने में फ्लावोनॉयड्स और फिनोलिक कंपाउंड्स होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और त्वचा को अंदर से हील करते हैं. इसका सीधा असर पिग्मेंटेशन और स्किन डैमेज पर भी पड़ता है.

ऐसे में चेहरे पर मौजूद पिग्मेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए आप भी इस नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Hindi