REET 2024 Result: आने वाला है राजस्थान रीट का रिजल्ट, reet2024.co.in लिंक पर कर पाएंगे चेक
REET 2024 Result Date: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) रीट रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. रीट परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकेंगे. लेवल 1 और लेवल 2 दोनों के लिए REET 2024 परिणाम घोषित किए जाएंगे. हालांकि तारीखों की घोषणा अबतक नहीं की गई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि परिणाम की डेट भी कुछ दिनों में आ जाएगी.जबकि REET फाइनल आंसर-की अपलोड हो चुकी है.
परिणामों के साथ-साथ, बोर्ड द्वारा परीक्षा के दोनों लेवलों के लिए डिटेल्स REET स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर-की जारी होने की उम्मीद है. जो अभ्यर्थी REET कट-ऑफ नंबर प्राप्त करने में सक्षम होंगे, उन्हें उम्मीदवारों की लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिन्हें फिर भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा, इसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. राजस्थान रीट की परीक्षा 27 और 28 फरवरी को आयोजित की गई थी.
REET 2024 Result: जारी होने के बाद ऐसे कर पाएंगे चेक
- REET की आधिकारिक साइट reet2024.co.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर मौजूद REET 2024 रिजल्ट लिंक पर टैप करें.
- लॉगिन विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.
- उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखने की सलाह दी जाती है.
REET 2024 के परिणाम फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार किए जाएंगे. नतीजे अप्रैल 2025 में घोषित होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आपत्ति प्रक्रिया और परिणाम घोषणा के बारे में अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखें.
ये भी पढ़ें-Rajasthan PTET 2025: राजस्थान पीटीईटी के लिए कल बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, BEd में लेना है एडमिशन तो करें अप्लाई
Hindi