बालों में फिटकरी लगाने से क्या होता है? हेयर एक्सपर्ट Jawed Habib ने बताया कमाल का नुस्खा

Fitkari on Hair: फिटकरी लगभग हर भारतीय घर में पाई जाती है. इसका इस्तेमाल लोग कई अलग-अलग तरीकों से करते हैं. ओरल हाइजीन (Oral hygiene) से लेकर छोटी-मोटी चोट को हील करने में फिटकरी फायदेमंद होती है. कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं कई लोग फिटकरी को सीधे भी चेहरे पर लगाना पसंद करते हैं. फिटकरी के ये सभी फायदे आपने सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों में फिटकरी लगाने से क्या होता है? अगर नहीं, तो यहां हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मामले को लेकर हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्सपर्ट बताते हैं, अगर आप स्कैल्प पर डैंड्रफ यानी रूसी की समस्या से परेशान हैं, तो ऐसे में फिटकरी का इस्तेमाल आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. फिटकरी स्कैल्प से डैंड्रफ को साफ करने में मदद करती है.

Uric Acid को यूरिन के साथ बॉडी से बाहर कर देगी ये सस्ती ड्रिंक, रिसर्च में हुआ खुलासा, बस जान लें पीने का सही तरीका

कैसे करें इस्तेमाल? (How to use Alum for Dandruff?)

  • जावेद हबीब बताते हैं, डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कोई भी शैंपू लें और इसमें फिटकरी का बारीक पाउडर बनाकर मिला लें.
  • इस शैंपू को स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाकर हेयर वॉश कर लें. 
  • हेयर एक्सपर्ट हफ्ते में एक बार इस नुस्खे को आजमाने की सलाह देते हैं. 
  • ऐसा करने से आपको कुछ ही समय में डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा और आपकी स्कैल्प साफ नजर आने लगेगी. 

कैसे पहुंचाती है फायदा?

  • जावेद हबीब से अलग कई रिपोर्ट्स के नतीजे बताते हैं, फिटकरी में रोगाणुरोधी यानी एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. ऐसे में ये स्कैल्प से डैंड्रफ का सफाया करने में मददगार हो सकती है.  
  • फिटकरी को बालों में लगाने से जूं की परेशानी से भी छुटकारा मिल सकता है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण जूं को खत्म करने में भी मदद करते हैं. इसके लिए आप हफ्ते में एक से दो बार फिटकरी के पानी से बाल धो सकते हैं.
  • इन सब से अलग कई रिपोर्ट्स के नतीजे फिटकरी को सफेद बालों की समस्या को कम करने में भी फायदेमंद बताते हैं. इसके लिए फिटकरी को पीसकर पाउडर बना लें. इस पाउडर में गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर लें, इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें. तय समय बाद साफ पानी से बालों को धो लें. ऐसा करने से सफेद बालों की समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है.

हालांकि, इन तमाम नुस्खों को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें. अगर फिटकरी लगाने से आपको स्कैल्प पर जलन या खुजली का एहसास हो, तो इसका इस्तेमाल न करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Hindi