गोविंदा के बेटे को 9 साल ऑडिशन देने के बाद मिली फिल्म, मां सुनीता आहूजा को याद आए स्टार किड बोलीं...
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में स्टार किड्स को मिलने वाले कठिन फैसलों के बारे में बात की और बताया कि वह इंडस्ट्री में अपने बेटे के लिए एक अच्छे सफर की प्रार्थना कर रही हैं. स्टार किड्स पर पड़ने वाले दबाव के बारे में बात करते हुए सुनीता ने कहा, "उस विरासत को आगे बढ़ाना आसान नहीं है. लोगों की अपेक्षाएं होती हैं. लेकिन यश अपना रास्ता खुद बना रहा है और एक बार में एक कदम आगे बढ़ रहा है."
इसके बाद उन्होंने अपने बेटे की सक्सेस के लिए प्रार्थना करने की बात कही और कहा, "मैं माता रानी से प्रार्थना कर रही हूं कि यश को बहुत यश (प्रसिद्धि) मिले और वह दुनिया में अपनी पहचान बनाए. मैंने माता रानी से हमेशा उसकी रक्षा करने, उसे नेगेटिविटी से दूर रखने और बुरी नजर से बचाने के लिए कहा है. उसे बहुत नाम, शौहरत और पैसा मिले. लेकिन सबसे बढ़कर, वह हमेशा जमीन से जुड़ा रहे और प्यार पाता रहे."
यशवर्धन आहूजा का बॉलीवुड डेब्यू
यशवर्धन ने हाल ही में अपने डांस मूव्स से इंटरनेट पर धूम मचा दी. गोविंदा और रवीना की 2002 की फिल्म अखियों से गोली मारे के टाइटल ट्रैक पर रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी के साथ डांस करते हुए उनका एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया, और फैन्स उनसे खासे इंप्रेस हुए.
यशवर्धन ने इससे पहले डिशूम, बागी और सलमान खान की आने वाली फिल्म किक 2 जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म पाने से पहले नौ साल तक ऑडिशन दिया - एक रोमांटिक ड्रामा जिसका डायरेक्शन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता साई राजेश करेंगे, जो कलर फोटो, हृदय कलियम और बेबी जैसी तेलुगु फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
अभी तक अन टाइटल्ड फिल्म को मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और एसकेएन फिल्म्स ने सपोर्ट किया है. बताया जा रहा है कि इसमें इरफान खान के बेटे, एक्टर बाबिल खान भी लीड रोल में होंगे. यह फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Hindi